Kiren Rijiju on George Soros: जॉर्ज सोरोस से राहुल गांधी और सोनिया गांधी के संबंधों का आरोप लगाते हुए केंद्रीय संसदीय मामलों के नेता किरेन रिजिजू ने कहा, “जो लिंक सामने आए हैं उनमें राहुल का नाम है या या सोनिया गांधी का नाम आता है इससे फर्क नहीं पड़ता, और ना ही हम इसे कांग्रेस का मुद्दा मानते हैं। ये एक देश के खिलाफ साजिश रचने का मुद्दा है। जो गंभीर है।
Read also-PM मोदी ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का किया उद्घाटन
सोनिया गांधी पर कही ये बात- भारत को अस्थिर करने के प्रयासों का समर्थन करने के बीजेपी के आरोपों को अमेरिका की तरफ से खारिज किए जाने के बावजूद, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि वह इस मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से 10 सवाल पूछेंगे।बीजेपी ने दावा किया कि फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पैसिफिक (एफडीएल-एपी) फाउंडेशन की सह-अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन की तरफ से वित्त पोषित एक संगठन से जुड़ी हुई हैं।केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री ने कहा, ”कोई भी भारतीय जिसका भारत विरोधी ताकतों से संबंध है और वह देश के खिलाफ काम करता है तो उसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए।”
Read also-Politics: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट के उद्घाटन से पहले PM मोदी ने किया प्रदर्शनी का दौरा
जॉर्ज सोरोस बना गंभीर मुद्दा- अभी जो मुद्दा देश में सबके सामने आया हुआ है वो गंभीर मुद्दा है। मैं मानता हूं कि कुछ मुद्दे ऐसे होते हैं जो हम राजनैतिक दृष्टि से हमें नहीं देखना चाहिए। जॉर्ज सोरोस और उसके जो लिंक सामने आए हैं। चाहे राहुल गांधी जी का नाम हो चाहे सोनिया गांधी जी का नाम हो, हम इसको कांग्रेस पार्टी के रूप से नहीं देखते हैं। कोई भी भारतीय अगर विदेशी ताकतों के साथ जो भारत विरोधी हैं और उनसे लिंक होते हैं और भारत के खिलाफ काम करते हैं, तो गंभीरता से लेना चाहिए।