Kiren Rijiju: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब का दौरा किया और प्रधानमंत्री विरासत का संवर्धन (पीएम-विकास) योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण और शैक्षिक सहायता कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम के तहत कुल 31,600 उम्मीदवारों को फायदा मिलेगा, जिसमें 29,600 को कौशल प्रशिक्षण और 2,000 को शैक्षिक सहायता दी जाएगी। इस परियोजना को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा संचालित किया जाएगा।
Read Also: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 16 से ज्यादा नक्सली, CM बोले- जल्द मिलेगी वामपंथी उग्रवाद से मुक्ति
सरकार की इस पहल के तहत युवाओं को AI डेटा साइंटिस्ट, टेलीकॉम टेक्नीशियन (5जी), टेक्निकल आर्टिस्ट (एआर-वीआर), ग्राफिक डिजाइनर, सोलर पीवी इंस्टॉलर जैसी नई तकनीकों और उद्योगों से जुड़ी नौकरियों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके अलावा, प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे। इससे वे आसानी से कार्यक्षेत्र में प्रवेश कर सकें। प्रशिक्षण के दौरान उम्मीदवारों को मासिक वजीफा भी मिलेगा। इस पहल का मकसद अल्पसंख्यक समुदायों के युवाओं को आधुनिक कौशल से लैस करना और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

