Meenakshi Lekhi : केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने मंगलवार को कहा कि 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद से देश हर साल 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मना रहा है।नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मीनाक्षी लेखी ने कहा, “जैसा कि हम सभी जानते हैं कि 23 जनवरी को पराक्रम दिवस सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन है।
Read also-गणतंत्र दिवस पर पहली बार तीनों सेना की महिला टुकड़ी परेड में होगी शामिल, फ्लाईपास्ट में गरजेंगे
मीनाक्षी लेखी, केंद्रीय मंत्री:पराक्रम दिवस, जोकि आज शाम 23 जनवरी, क्योंकि हम सब जानते हैं कि जन्म दिन है, जन्म दिवस है सुभाष चंद्र बोस का। और 2021 में इन दिन पराक्रम दिवस की घोषणा माननीय प्रधानमंत्री जी ने की थी। और जब से हम लोग इस दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाते चले आ रहे हैं और ये सप्ताह खासकर 23 जनवरी से 31 जनवरी तक का दिन। इस देश के लिए अहम हो जाता है क्योंकि इसी समय पर गणतंत्र दिवस भी रहता है, इसी समय पर गांधी जी का बलिदान दिवस भी रहता है।”देश की सभ्यता, संस्कृति को आगे लेकर चलने में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
