उन्नाव की तिरपाल फैक्ट्री में भीषण लगी आग, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर पाया काबू

Unnao fire– उत्तर प्रदेश के उन्नाव के मगरवारा औद्योगिक क्षेत्र स्थित तिरपाल फैक्ट्री में रविवार को मोम और केमिकल गर्म करते समय भीषण आग लग गई। पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने पाने में जुट गई….Unnao fire

सीओ फायर अनूप सिंह ने कहा, हमने मैनेजर से कई बार पूछा है कि फैक्ट्री के अंदर कोई ज्वलनशील वस्तु या जोखिम भरा सामान है, जिससे आग लग सकती है और फैक्ट्री के कर्मचारियों के साथ-साथ हमारे लिए भी खतरा हो सकता है। उन्होंने ऐसा नहीं किया। हमें कुछ भी स्पष्ट रूप से बताएं। अब तक हमें फैक्ट्री से एक सिलेंडर मिला है जिसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आग बुझाने के लिए लगभग 7-8 गाड़ियाँ बुलाई गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

Read also-विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 पुरुष जेवलिन थ्रो फ़ाइनल में ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीता

पहले फैक्ट्री कर्मी बुझाते रहे आग

बताया जा रहा है कि पहले आग लगी तो फैक्ट्री के कर्मी ही फैक्ट्री परिसर में लगे सबमर्सिबल पंप से आग बुझाने का प्रयास करते रहे। जब आग नहीं बुझ सकी और बढ़ती रही तो दमकल और पुलिस विभाग को इसकी जानकारी दी गई। जिससे पहुंचने में देरी हुई और आग में विकराल रूप ले लिया।

बस्ती के लोग घबराते रहे

मसवासी गांव के पास जहां पर तिरपाल फैक्ट्री है वहां कुछ ही दूरी पर आबादी का इलाका है। ऊंची ऊंची आग की लपटें देख आसपास रहने वाले घरों में लोग जलती आग से परेशान रहे और वह भी आग बुझाने के लिए हर संभव मदद करवाते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *