SUV और ट्रक में जोरदार टक्कर… 4 की मौत, 3 घायल

UP Accident: Fierce collision between SUV and truck... 4 dead, 3 injured, Barabanki road accident, 4 died in the accident, Barabanki news, UP news, Barabanki road accident, 4 died in the accident, Barabanki news, UP news

UP Accident: उत्तर प्रदेश में लखनऊ-बहराइच मार्ग पर एक एसयूवी और ट्रक में टक्कर हो गई, जिसमें चार की मौत और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार यानी की आज 2 जून को ये जानकारी दी।  UP Accident:

Read Also: त्रिपुरा में भारी बारिश की वजह से 10,000 से ज्यादा लोग विस्थापित, रेड अलर्ट जारी

बता दें, सड़क किनारे एक ढाबे के पास हुई इस दुर्घटना के कारण दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसे बाद में पुलिस ने खुलवाया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसयूवी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो बच्चों समेत तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बाद में उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Read Also: Corona Cases: देश में 4000 के करीब पहुंचे कोरोना एक्टिव केस, पॉजिटिव मामलों की संख्या में तीसरे नंबर पर दिल्ली

रामनगर स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) अनिल कुमार पांडे के अनुसार, मृतकों की पहचान सुधीर मौर्य (35), उनकी पत्नी शांति मौर्य (33), साले रमाशंकर मौर्य (38) और ड्राइवर अयान कुरैशी (23) के रूप में हुई है। घायलों की पहचान पूजा कुशवाहा (32), अक्ष (नौ) और अन्वी (पांच) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि ट्रक और एसयूवी दोनों को जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *