गाजियाबाद(करणवीर कश्यप): प्रदेश में आज से हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा शुरू हो गई है, इसके लिए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। वहीं, किसी भी छात्र छात्रा को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो ,इसका भी खास ख्याल रखा गया है।इसके लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है और सभी परीक्षा केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल एवं इंटर की बोर्ड परीक्षा 2022 आज दिनांक 24 मार्च 2022 से शुरु हो गई है। इस परीक्षा के लिए गाजियाबाद में हाई स्कूल में कुल 25696 एवं इंटर में कुल 28819 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं l परीक्षा जनपद के कुल 65 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हो रही है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इन परीक्षाओं के सकुशल संपादन एवं परीक्षा केंद्रों के प्रभावी निरीक्षण के लिए 4 जोनल मजिस्ट्रेट 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। साथ ही सभी 65 परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं।
Also Read 12वीं का रिजल्ट नहीं होगा एडमिशन का आधार, ग्रेजुएट कोर्स के लिए CUET टेस्ट होगा
परीक्षा के प्रभावी अनुश्रवण के लिए सभी परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरा एवं वॉइस रिकॉर्डर भी लगाया गया है। उन्होंने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बने जनपदीय कंट्रोल रूम में सभी केंद्रों की वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है और इसकी मॉनिटरिंग के लिए अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय को प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है।
परीक्षा के दौरान केंद्रों के निरीक्षण के लिए पांच सचल दलों की भी तैनाती की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।जनपद में परीक्षा पूर्ण सुचिता, पवित्रता एवं नकल विहीन संपन्न हो इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करा ली गई है। जिला अधिकारी का कहना है किसी भी तरह से परीक्षाओं को पारदर्शिता से कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
