जहर फैला रही है आरएसएस… महात्मा गांधी के पोते के बयान पर मचा बवाल

tushar gandhi, केरल समाचार, केरल न्यूज, तुषार गांधी, महात्मा गांधी का पोता तुषार गांधी, केरल पॉलिटिक्स, kerala news, kerala news in hindi, kerala politics, tushar gandhi in kerala"

Tushar Gandhi: केरल के तिरुवनंतपुरम में गुरुवार को महात्मा गांधी के पोते तुषार गांधी को एक भाषण के दौरान आरएसएस को “जहर” बताया है। जिसके बाद आरएसएस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।वे गांधीवादी और गांधी स्मारक अनुदान और सेवाग्राम के अध्यक्ष पी. गोपीनाथन नायर की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में आये थे... Tushar Gandhi

Read also-CM योगी ने दी बड़ी सौगात, होली पर देंगे 1.86 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर

जहां उन्होंने ये बयान दिया।इसके बाद आरएसएस कार्यकर्ताओं ने नेय्याट्टिनकारा में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने तुषार गांधी की कार को रोका और उनसे माफी मांगने की मांग की। लेकिन तुषार गांधी ने इनकार कर दिया और अपनी कार में बैठकर चले गए।

Read also- ICC Champions Trophy 2025 : प्रेरक है चोट से उभरकर शमी की वापसी

गांधीजी के पोते तुषार गांधी ने कहा कि LDF और UDF  दोनों ही बहुत  लंबे समय से एक-दूसरे से लड़ते रहे हैं। लेकिन अब, केरल में एक बहुत ही खतरनाक और कपटी दुश्मन घुस आया है, आरएसएस और बीजेपी। हम बीजेपी को हरा पाएंगे, लेकिन आरएसएस जहर है। हमें इसके बारे में बहुत सतर्क रहना होगा। अगर ये हमारे देश की संचार प्रणाली में फैल गया, तो सब कुछ खत्म हो जाएगा और यहीं पर राजनैतिक दलों को याद दिलाना होगा कि भारत की रक्षा करना उनकी जिम्मेदारी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *