अमरोहा में तीन अज्ञात लोगों ने स्कूल बस पर की फायरिंग, बच्चों की निकली चीख

UP Firing: Three unknown people opened fire on a school bus in Amroha, children screamed, bjp leader school bus","firing on bjp leader school bus","amroha school bus firing","school bus firing","amroha news","up police", #BJPGovernment, #BJPLeader, #firing, #Amroha, #policeman, #schoolbus, #UPPolice, #UPPoliceInNews, #UPNews

UP Firing: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में शुक्रवार यानी की आज 25 अक्टूबर की सुबह तीन अज्ञात लोगों ने एक स्कूल बस पर गोलियां चला दीं। घटना के दौरान लगभग 28 बच्चे बस के अंदर थे। किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। ये स्कूल लोकल बीजेपी नेता का है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायरिंग की जांच शुरू कर दी है।

Read Also: West Bangel की तरफ बढ़ा चक्रवाती तूफान दाना, CM ममता ने दिए अधिकारियों को ये निर्देश

दरअसल, ये मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा की है, जहां गजरौला थाना क्षेत्र में भाजपा नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह की स्कूल वैन पर बदमाशों ने फायरिंग की। फायरिंग के बाद वैन में मौजूद बच्चे भयभीत हो गए और चीख-पुकार करने लगे। वैन चालक मोंटी ने बताया कि तीन अज्ञात बदमाश बाइक पर आकर फायरिंग करने लगे, जिससे बच्चों डरकर चिल्लाने लगे।

Read Also: विधायक पद की शपथ लेने से पहले CM सैनी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को किया नमन

अच्छी बात ये है कि किसी के घायल होने की खबर नहीं है लेकिन फायरिंग के कारण वैन चालक और बच्चे बहुत भयभीत हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और बस को थाने ले जाया गया है। गजरौला थाना पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना के बाद प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया है और सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। भाजपा नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह ने घटना की निंदा की है और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *