Sambhal Violence News: जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर नवल गिरि ने रविवार को संभल की शाही जामा मस्जिद में एक सर्वेक्षण के दौरान सरकारी अधिकारियों और पुलिस पर भीड़ के हमले के बाद संगठित हिंसा की कड़ी आलोचना की।उन्होंने एक समुदाय का संदर्भ देते हुए कहा, “उन्हें समझना चाहिए कि सरकार बदल गई है। अब हमारे पास मोदी-योगी सरकार है जो इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।”यूपी के संभल में मुगलकालीन मस्जिद के अदालत के आदेश पर किए गए सर्वेक्षण का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों की रविवार को सुरक्षा कर्मियों के साथ झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई।
Read also- Politics: उपचुनाव पर अखिलेश यादव ने किया सनसनीखेज खुलासा, प्रशासन पर लगाया ये आरोप
पुलिस ने आंसू गैस का किया इस्तेमाल- संभल में रविवार को लोकल लोगों के पथराव के बाद तनाव बढ़ने पर पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया।एक अधिकारी ने कहा कि दस लोगों को हिरासत में लिया गया है और हिंसा की जांच शुरू की गई है।संभल में पिछले कुछ दिनों से तनाव व्याप्त है। एक याचिका के बाद स्थानीय अदालत के आदेश पर पिछले मंगलवार को जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था, जिसमें दावा किया गया था कि उस जगह पर एक हरिहर मंदिर था।
Read also- दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पुलिस कांस्टेबल की हत्या करने वाला आरोपी एनकाउंटर में ढेर
महामंडलेश्वर नवल गिरी, जूना अखाड़ा- मैं ये कह रहा हूं कि इनको ये सबक सिखना चाहिए। अब वो वाली इनकी सरकारे नहीं हैं जो इनके अत्याचार को सह रही थी। अब मोदी योगी की सरकार है। ये कतई बदशत नहीं करेगा।”
पुलिस फोर्स पर किया पथराव- उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद में कोर्ट के आदेश पर सर्वेक्षण हो रहा है। रविवार यानी की आज 24 नवंबर को सुबह सर्वे टीम जब मस्जिद पहुंची तो मस्जिद के बाहर के इलाकों में पुलिस फोर्स पर पथराव शुरू हो गया। डीएम, एसपी और पांच पुलिस थानों की भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मस्जिद में सर्वेक्षण सुबह 7.30 बजे शुरू हुआ था।
