लखनऊ: कोरोना वायरस का कहर वैसे तो पूरे भारत में इस वक्त चरम पर है। लेकिन यूपी और हरियाणा जैसे राज्यों में इस वक्त कोरोना वायरस का पीक चल रहा है। जहां पहले ही कई बड़े राजनेता इसकी चपेट में आ चुके हैं। वहीं अब यूपी सरकार में एक और मंत्री कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बता दें कि सीएम योगी कैबिनेट के मंत्री सतीश महाना की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उन्होंने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है। सतीश महाना ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
कोविड के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर कल मैंने टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है।
मेरा निवेदन है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया अपनी जाँच करवा लें।— Satish Mahana (@Satishmahanaup) August 29, 2020
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कोविड के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर कल मैंने टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है। मेरा निवेदन है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया अपनी जांच करवा लें।’
Also Read- हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर के स्वास्थ्य में संतोषजनक सुधार
गौरतलब है इससे पहले यूपी कैबिनेट की मंत्री कमल रानी वरुण और चेतन चौहान का कोरोना के कारण निधन भी हो चुका है। वहीं यूपी के बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद कानून मंत्री बृजेश पाठक को भी कोरोना संक्रमण पाया गया। वहीं अब सतीश महाना ऐसे में यूपी में अनुमान लगाया जा सकता है कि इस समय संक्रमण चरम पर है। साथ ही हरियाणा में भी विधानसभा स्पीकर, सीएम खट्टर सहित कई बड़े नेता इसकी चपेट में आ चुके हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
