पति की दीर्घायु के लिए व्रत रख खुद कर लिया सुसाइड, पंखे से लटकी मिली लाश

UP News: Committed suicide by fasting for the long life of her husband, dead body found hanging from the fan, wife killed herself, Wife suicide on Karva Chauth, Wife dead body found hanging, Wife Fasted whole day, Hamirpur Wife suicide, murder on Karva Chauth, Hamirpur, Uttar Pradesh, #UttarPradesh, #UPNews, #karwachauth, #karwachauthspecial, #hamirpur, #UPPolice, #sucide, #CrimeNews, #UPCrimeNews-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

UP News: करवा चौथ की रात चांद का दीदार करने के बाद एक नवविवाहिता फांसी पर झूल गई। ये मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर का बताया जा रहा है, जहा घर में त्योहार के दिन मरने से मातम पसर गया। बताया जाता है कि पत्नी ने गुटखा छोड़ने की कसम खाने पर आत्महत्या कर ली। फिर भी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Read Also: एक्शन मोड में हरियाणा सरकार, पराली जलाने पर 14 किसान गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय मृतक ने दो साल पहले परिवार के ही एक लड़के से प्रेम विवाह किया था। इस पर काफी बहस हुई। दो परिवारों में संघर्ष था। बाद में, हालात सामान्य हो गए। उसने बीते दिन, यानी 20 अक्टूबर, करवा चौथ के चांद को देखने के बाद फांसी लगा दी। मृत शरीर को फंदे पर लटका देखकर परिवार स्तब्ध हो गया। घरेलू कलह से आत्महत्या की घटना सामने आ रही है।

परिजनों ने बताया कि सुनीता (बदला हुआ नाम) ने कल 20 अक्टूबर (रविवार) को अपने पति की दीर्घायु के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था। शाम को पूजा करने के बाद, उन्होंने पति के हाथों पानी पीकर व्रत पूरा किया। लेकिन देर रात दोनों में कुछ बातों को लेकर विवाद हुआ। पति बरामदे में सो गया और पत्नी कमरे में सो गई। देर रात सुनीता ने पंखे के हुक से फांसी लगाई।

Read Also: सावधान! गीजर के पानी में नहाने से हो सकते गंभीर नुकसान, बरतें सावधानी

सोमवार यानी आज सुबह 7 बजे सुनीता का शव फंदे पर लटका देखा तो परिवार में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआत में पारिवारिक विवाद की वजह से फांसी लगाए जाने की चर्चा है। मृतका का पति, हालांकि, अभी इस मुद्दे पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। मृतक पक्ष के सदस्य वहीं पहुंचे हैं। पुलिस ने कहा कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। कार्रवाई की जाएगी अगर शिकायत मिलेगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *