UP News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बुधवार यानी की आज 10 जुलाई को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस और टैंकर की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। वहीं 19 लोग घायल हुए हैं। बांगरमऊ इलाके के अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि ये हादसा सुबह बांगरमऊ इलाके में जोजीकोट गांव के पास हुआ। अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां पर उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
Read Also: Assembly Elections: 7 राज्य, 13 विधानसभा सीटें, मानिकतला सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू
घटना की सूचना मिलते ही थाना बेहटा मुजावर पुलिस ने सभी घायलों को निकालकर सीएचसी बांगरमऊ में उपचार के लिए भर्ती कराया है। पुलिस ने शवों को भी कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्नाव पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ और अन्य थानों की पुलिस बल मौके पर उपस्थित हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना की जांच की है। साथ ही, उन्होंने मृतकों के शोक में डूबे परिजनों के प्रति अपनी भावना व्यक्त की है। साथ ही, उन्होंने उच्च अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने का आदेश दिया है। CM योगी ने घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।