UP News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के महमूदाबाद क्षेत्र में रविवार रात रेत रफ्तार कार की चपेट में आने से 17 साल के कांवड़िए की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।समनापुर गांव की रहने वाली मृतका नेहा घरवालों के साथ रुद्रावर्त महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रही थी, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी।
Read also –वायनाड में भूस्खलन राष्ट्रीय आपदा, राष्ट्र को केरल के लोगों के साथ खड़ा होना चाहिए – Arif Mohammad Khan
ड्राइवर ने कांवड़ियों को कुचला- मामले में एएसपी प्रवीण रंजन सिंह ने कहा कि हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।जिस कार से हादसा हुआ, उसके बोनट पर बीजेपी का झंडा लगा हुआ है। हादसे के वक्त मौके पर मौजूद मृतका नेहा के चाचा ने कहा,वो मेरी भतीजी है, ऐन मौके पर मैं वहां पर था। ड्राइवर दारू पीके एकदम मस्त था, हमलोग साइड में जा रहे थे।वो इतनी स्पीड में आया गाड़ी लेके और ऊपर एकदम चढ़ाते हुए चला गया। कल सोमवार था, आज हम लोग निकल रहे थे क्योंकि 12 बजे से हम भोलेबाबा को जल चढ़ाएंगे। अगर हम कावड़ियों के साथ यही होता रहेगा तो क्या होगा हम लोगों के साथ।”
Read also – सावधान : साइबर फ्रॉड का शिकार होने पर तुरंत फॉलो करे ये स्टेप्स, मिल सकता है आपका पूरा पैसा
SP प्रवीण ने दिया ये बयान – वहां एएसपी प्रवीण रंजन सिंह ने कहा, “बीती रात महमूदाबाद क्षेत्र के कोटवाल रामपुर रोड पर के पास एक वाहन ने कुछ कांवड़ियों को टक्कर मार दी, जिसमें एक कांवड़िए की मौत हो गई, तीन घायल हैं, जिनको अस्पताल भेजा गया है। मृतक के शव को पंचनामा करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। वाहन और वाहन चालक दोनों को हिरासत में ले लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई हो रही है, कांवड़ यात्रा सुचारू रूप से चल रही है।”