गंगा दशहरा के मौके पर श्रद्धालुओं ने अयोध्या की सरयू नदी में लगाई आस्था की डुबकी

UP: On the occasion of Ganga Dussehra, devotees took a dip of faith in the Saryu river of Ayodhya. uttar pradesh, #ayodhya, Ganga dashara , saryu river ,ram temple , dharm Aastha , #UttarPradesh, #dharma, #dharmaastha, #RamTemple, #ayodhya, #up, #ganga, #gangadashra, #saryughat, #saryuriver, #RamTemplec-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

UP: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में गंगा दशहरा के मौके पर रविवार को देशभर से आए श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाई। नेपाल से अयोध्या श्रद्धालुओं का मानना है कि इस पवित्र नदी में स्नान करने के कई फायदे हैं। जिस वजह से लंबी यात्रा करके लोग इस पवित्र नदी में स्नान के लिए आए हैं।

Read Also: इस दिन होगी राजधानी दिल्ली में झमाझम बारिश, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम?

गंगा दशहरा पूरे देश में मशहूर है। आज पूरे देश में गंगा दशहरा का पर्व भव्य रूप से मनाया जा रहा है। लाखों लोग काशी से लेकर अयोध्या तक गंगा दशहरा पर गंगा के साथ ही लोग सरयू में स्नान करने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं। गंगा दशहरा पर कहा जाता है कि जो भी पवित्र नदियों में स्नान करता है, उसे दोगुना फल मिलता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आज ही के दिन मां गंगा भगवान शंकर की जटाओं से धरती पर आईं थीं। आज पवित्र नदी में स्नान करने का विशेष महत्व है। रात 2:00 बजे से ही श्रद्धालु लाखों की संख्या में पहुंचकर मंदिर और मूर्तियों के शहर अयोध्या में स्थित मां सरयू में स्नान कर रहे हैं।

Read Also: उस्मानपुर में एक शख्स की गोली मारकर हत्या, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गरीब और असहाय लोगों को गंगा दशहरा पर दान देना चाहिए। इस दिन पवित्र नदी में स्नान करके ध्यान करना चाहिए। कहा जाता है कि ऐसा करने से जीवन में आने वाली कई परेशानियों से छुटकारा मिलता है और बहुत अधिक लाभ भी मिलता है। मां गंगा ने गंगा दशहरा पर जन्म लिया था। सनातन धर्म मानने वाले लोग इस दिन मां गंगा की विधि-विधान से पूजा करते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *