Karnataka New CM : सिद्धारमैया के समर्थक मना रहे जश्न, सुरजेवाला बोले- खरगे करेंगे सीएम के नाम का एलान

Karnataka New CM : सिद्धारमैया के समर्थक मना रहे जश्न, सुरजेवाला बोले- खरगे करेंगे सीएम के नाम का एलान
( प्रदीप कुमार)- Karnataka New CM- कर्नाटक में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस लगातार जारी है।दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर आज कई बैठक हुई है।इधर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने अलग-अलग राहुल गांधी से मुलाकात की है।दोनों नेता फिलहाल दिल्ली में ही बने हुए है।
कर्नाटक मैं मुख्यमंत्री का नाम तय करने को लेकर आज भी दिल्ली में दिन भर हलचल बनी रही।दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली आवास पर एक के बाद एक कई बैठकें हुई।देर शाम तक चली इस बैठक के बाद भी सस्पेंस बना रहा। खड़गे से मुलाक़ात के बाद कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खांडरे ने कहा कि देर शाम तक सीएम के नाम पर फैसला हो जाएगा।इस बीच कर्नाटक मामलों के कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और मुख्य पर्यवेक्षक सुशील कुमार शिंदे भी मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करने उनके निवास पहुंचे Karnataka New CM
वही सिद्धारमैया दस जनपथ पर राहुल गांधी से मुलाकात करने पहुंचे।इस मुलाकात के फौरन बाद खबर आई थी कांग्रेस ने कर्नाटक में सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया है जिसका औपचारिक ऐलान जल्द कर दिया जाएगा,बेंगलुरु में सिद्धारमैया के आवास पर जश्न मनाया जाने लगा
इधर सिद्धारमैया के बाद डीके शिवकुमार राहुल गांधी से मिलने के लिए दस जनपथ पर पहुंचे।

Read also – अनुष्का शर्मा को बिना हेलमेट बाइक की सवारी करना पड़ा भारी,मुंबई पुलिस ने काटा चालान!

मुलाकात के बाद डीके शिवकुमार रवाना हुए तो कर्नाटक मामलों के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला का बड़ा बयान सामने आया।रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया में बयान दिया कि कर्नाटक को लेकर कांग्रेस ने अभी मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं किया है अफवाह पर ध्यान ना दें कांग्रेस जल्द ही मुख्यमंत्री के नाम का औपचारिक ऐलान करेगी।
रणदीप सुरजेवाला ने अपने इस बयान के बाद कर्नाटक में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस एक बार फिर बढ़ा दिया। बाद में डीके शिवकुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की यह मुलाकात भी काफी देर तक चली।चर्चा है कि इस मुलाकात में डीके शिवकुमार के सामने कई फार्मूले रखे गए।
सूत्रों के मुताबिक डीके शिवकुमार को कांग्रेस पार्टी अभी तक सिद्धारमैया के नाम पर तैयार नहीं कर पाई है।कांग्रेस पार्टी ने डीके शिवकुमार के सामने उप मुख्यमंत्री समेत महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो और अन्य कई फार्मूले रखे हैं पर डीके शिवकुमार ने अभी तक अपनी पूर्ण सहमति नहीं दी है। फिलहाल डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों नेता दिल्ली में ही मौजूद हैं।माना जा रहा है कि अब किसी फार्मूले पर अंतिम सहमति के बाद ही मुख्यमंत्री के नाम का औपचारिक ऐलान किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *