Murder in Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आठ साल की बच्ची के साथ संदिग्ध बलात्कार और हत्या के आरोपित को बुधवार रात पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। बच्ची का शव एक स्कूल में बोरे में मिला था, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया था।
Read also-UP: महाकुंभ को लेकर प्रसासन ने जारी किया दिशानिर्देश, बिना लाइफ जैकेट नहीं कर सकेगें नाव की सवारी
बच्ची की निर्मम हत्या की- डीसीपी गौरव बांसवाल ने बताया कि आरोपित इरशाद ने आठ साल की बच्ची को जबरदस्ती अपने घर में खींचकर उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की। जब वो इसमें कामयाब नहीं हो पाया तो उसने बच्ची की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी।पुलिस जब आरोपित को पकड़ने गई तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे आरोपित इरशाद के पैर पर गोली लग गई और वो घायल हो गया। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
Read also-UP: महाकुंभ को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, दुर्घटना से बचने के लिए तैनात किए अंडरवाटर ड्रोन
डीसीपी गौरव बांसवाल ने कही ये बात- एक बच्ची आठ साल की उसकी डेड बॉडी प्राथमिक विद्यालय में मिली थी बोरे के अंदर। उसमें पूरी जो एसओजी टीम है बनारस की और रामनगर थाना पुलिस द्वारा इसकी पूरी छानबीन की गई और पूरे सीसीटीवी खंगाले गए। उसी में पता चला है कि जो एक पड़ोसी थे इरशाद नाम के उन्होंने रेकी कर के इस लड़की के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना- जो सीसीटीवी में भी कैद हुआ है पूरा। उसको घर के अंदर खींचा और महज पांच से छह मिनट के अंदर जब वो दुष्कर्म के प्रयास में सफल न पाए तो बच्ची का जो सर है वो पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी थी और उसके बाद बोरे में ले जाकर के उसको स्कूल की बाउंडरी के अंदर फेंक दिया था और इसी में पुलिस सुरागरसी पतारसी में लगी हुई थी और अभी देर रात्रि सूचना मिली थी कि जो अभियुक्त है इरशाद इसने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग की थी और उसी जवाबी फायरिंग में इसके गोली लगी है मुठभेड़ में घायल हो गया है। उपचार हेतु इरशाद को नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है।