UP Police Exam Cancelled: उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई। बता दें कि हाल में यूपी में हुई पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। पुलिस भर्ती का एग्जाम कब होगा । इसके बारे नया अपडेट जारी किया है।अब पूर्ण शुचिता के साथ परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी। यूपी की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।एक्स’ पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छह महीने के भीतर परीक्षा दोबारा आयोजित करने के आदेश जारी कर दिए है।
6 महीने के भीतर होगा री एगजाम,मिलेगी फ्री ट्रेवल की सुविधा- बता दें कि यूपी पुलिस का एग्जाम लीक होने के बाद प्रदेश भर में विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था।24 फरवरी को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर नया अपडेट जारी किया और कहा । सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर पूरे शुचिता के साथ दोबारा कराने का निर्देश दिया।इसके अलावा परीक्षा में आने जाने के लिए परीक्षार्थियों से कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा। आदेश में लिखा है कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सेवा से अभ्यर्थियों को नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।
छात्रों ने की थी दोबारा परीक्षा देने की मांग –इसी बीच शनिवार को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल लाखो विद्यार्थी लखनऊ के इको गार्डन में एकत्र हुए और दोबारा परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।सोमवार को यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पेपर लीक और सोशल मीडिया पर वायरल प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाओं के आरोपों की जांच के लिए एक आंतरिक समिति का गठन किया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
