UP Politics: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्यों कहा पिछली सरकारें भगवान राम का नाम लेने से डरती थीं ?

up-politics-why-did-uttar-pradesh-chief-minister-yogi-adityanath-say-that-previous-governments-were-afraid-of-taking-the-name-of-lord-ram

UP Politics: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राज्य में विपक्षी दलों पर टिप्पणी की।योगी ने कहा कि वे भगवान राम के खिलाफ हैं। पहले की सरकारें त्योहारों के दौरान कर्फ्यू का आदेश देती थीं।सीएम ने गोंडा में 1689.46 करोड़ रुपये की लगभग 422 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बताया कि कैसे आपके वोट ने देश की तकदीर को बदल कर रख दिया है।सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारें लोगों को सुरक्षा और युवाओं को रोजगार नहीं दे पाती थीं। अब व्यापारी और बेटियां सुरक्षित हैं।

Read also-Election Commissioner: पूर्व नौकरशाह एस. एस. संधू और ज्ञानेश कुमार को चुनाव आयुक्त चुना गया-अधीर रंजन चौधरी

CM YOGI ने क्यों कहा व्यापारियों के यहां डकैती डलवाते थे ?

आप अनुमान कीजिए कैसे आपके वोट ने देश की तकदीर को बदल कर रख दिया है। पहले भी आप वोट देते थे, जिन लोगों के लिए वोट देते थे जिनको वोट देते थे उनको राम के नाम से भय होता था। राम का नाम लेने में ही संकोच होता था। आपका पर्व और त्योहार आता था वो कर्फ्यू लगाते थे। अराजकता फैलाते थे। आपकी आस्था पर प्रहार करते थे। आपका ही वोट आपके खिलाफ इस्तेमाल करते थे। आपकी सुरक्षा में सेंध लगवाते थे। नौजवानों के रोजगार में सेंध लगाते थे। किसानों की खुशहाली को रौंदने का काम करते थे। व्यापारियों के यहां डकैती डलवाते थे। लेकिन आज बेटी और व्यापारी सुरक्षित हुआ है। लेकिन डबल इंजन की सरकार है, तो आपकी आस्था को भी सम्मान है। डबल इंजन की सरकार है।”

(SOURCE PTI)

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *