Firozabad News: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के रसूलपुर इलाके में 61 साल पुराने मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया।प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भव्य समारोह का आयोजन किया गया। ये मंदिर कई सालों से बंद पड़ा था।बजरंग दल के जिला संयोजक मोहन बजरंगी की कोशिश से पांच जनवरी 2025 को इसे फिर से खोला गया।रसूलपुर पुलिस स्टेशन के कश्मीरी गेट इलाके में मौजूद मोहम्मदी मस्जिद के पास पांच जनवरी को मंदिर मिला था।
Read also-Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज,घने कोहरे से कई ट्रेन हुई लेट
मोहन बजरंगी ने दी ये प्रतिक्रिया- हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों की अपील के बाद पुलिस की निगरानी में खुदाई की जा रही थी। हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा स्थल पर कार्रवाई के लिए संपर्क किए जाने के बाद पुलिस ने मुस्लिम प्रतिनिधियों से संपर्क किया।बजरंग दल के जिला प्रमुख मोहन बजरंगी ने कहा कि ये शिव मंदिर जैसा प्रतीत होता है।उन्होंने समारोह में सहयोग करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों का आभार जताया।मोहन बजरंगी ने कहा, “मैं यहां रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में किसी ने भी विरोध नहीं किया।”
Read also-Prayagraj Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं के लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की
शिव परिवार की हुई प्राण प्रतिष्ठा – अपना ये पांच जनवरी को मंदिर को सूचना मिली थी स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया था कि करीब 61 साल साल पुराना है। पांच जनवरी को मंदिर का ताला खुला था और यहां स्थानीय कार्यकर्ता और सभी लोगों ने मिलकर के प्रशासन द्वारा अपना ये मंदिर खोला था। उसके बाद में यहां पुताई रंगाई का कार्यक्रम भी हुआ था और उसके बाद में आज शिव जी के पूरे परिवार की प्राण प्रतिष्ठा और एक बजरंग बली की मूर्ति है, करीब सात किलो का एक पीतल का घंटा मंगाया है जो कि पूरे प्राण प्रतिष्ठा होकर के ढोल बाजों के साथ में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है, सभी भक्तजन आए हैं और प्रशासन भी उपलब्ध है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter