UP: प्रयागराज महाकुंभ में लगा श्रद्धालुओं का तांता, शहर को खूबसूरत बनाने की कवायद तेज

Prayagraj Mahakumbh: प्र

Prayagraj Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। शहर की खूूबसूरती को और निखारा जा रहा है।पूरे शहर में दीवारों पर सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और सामाजिक विषय पर भित्ति चित्र बनाए गए हैं।इन परियोजनाओं पर काम करने वालों में कुछेक कला के छात्र हैं। वे राज्य के अलग-अलग हिस्सों से आए हैं।कलाकार एक महीने से ज्यादा समय से रंग-बिरंगी मनमोहक भित्ति चित्र बनाने में जुटे हैं।महाकुंभ हर 12 साल में लगता है। इस बार महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होगा और 26 फरवरी तक चलेगा।अधिकारियों को उम्मीद है कि इस बार महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालु और सैलानी आएंगे।

श्रद्धालुओं के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। मेले में करोड़ों लोगों के आने की उम्मीद है। तमाम सरकारी विभाग श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खास तैयारियां कर रहे हैं।इस कड़ी में पश्चिम मध्य रेलवे भी शामिल है। उसने महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए खास ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। पश्चिम मध्य रेलवे का मुख्यालय जबलपुर है।महाकुंभ के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु आ सकते हैं। रेलवे विभाग ने उन यात्रियों की सुरक्षा और सहूलियत के लिए कई कदम उठाए हैं।

Read also-UP: प्रयागराज महाकुंभ के लिए रेलवे का महा इंतजाम, श्रद्धालुओं को चलाई गई स्पेशल ट्रेन

मुख्य स्टेशनों पर खास हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। उन स्टेशनों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। अगर जरूरत पड़े तो स्वास्थ्य सुविधा के लिए अलग-अलग जगहों पर डॉक्टरों की तैनाती की गई है।महाकुंभ हर 12 साल में लगता है। इस बार महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होगा और 26 फरवरी तक चलेगा।अधिकारियों को उम्मीद है कि इस बार महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालु और सैलानी आएंगे।

Read also-Politics: दिल्ली में सियासत तेज, CM आतिशी ने की क्राउड फंडिंग अभियान की शुरूआत

हर्षित श्रीवास्तव, सीपीआरओ, पश्चिम मध्य रेलवे: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। जैसे कि हमारे जो स्टेशन हैं
सतना, कटनी और मैहर उसमें कुछ होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जहां पर स्टेट गवरमेंट की मदद से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। भोजन, डॉक्टर और मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही, यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए हेल्प डेस्क भी बनाए जा रहे हैं।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *