UP: दुर्गा पूजा नजदीक है ऐसे में उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के मूर्तिकार इस दुर्गा प्रतिमाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं। दो फुट की छोटी मूर्तियों से लेकर 12 फुट ऊंची मूर्तियों तक, कलाकार मई से ही अपनी मूर्तियों में जान फूंकने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।मूर्तिकारों की कड़ी मेहनत के बावजूद बारिश के मौसम और पर्याप्त धूप नहीं निकलने की वजह से मूर्तियों को सूखने में काफी समय लग रहा है। जो मूर्तिकारों की परेशानी बढ़ा रहा हैUP:
Read also- H-1B वीजा पर ट्रंप के ऐलान से मचा भूचाल, CM रेवंत रेड्डी ने PM मोदी से की ये डिमांड
इसके अलावा गंगा किनारे के गांवों से मिट्टी मिलना भी मुश्किल हो गया है क्योंकि बाढ़ की वजह से परिवहन लागत भी बढ़ गई है।हालांकि बाधाओं के बावजूद समर्पण इन कलाकारों को आगे बढ़ाता है।जैसे-जैसे नवरात्रि नजदीक आ रही है, इन कलाकारों को उम्मीद है कि देवी के आशीर्वाद से आगे आसमान साफ रहेगा तो उनकी मूर्तियां सूखने में आसानी होगी।UP:
Read also- Crime News: ओडिशा में घरेलू हिंसा का शिकार हुई महिला, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
शारदीय नवरात्रि नजदीक है। इसके साथ ही वाराणसी के प्रतिष्ठित दुर्गा मंदिर के बाहर दुर्गा कुंड बाजार में चहल पहल बढ़ गई है।दुकानें बारीक डिजाइनों वाली चुनरियों के अलावा नारियल, फूल मालाएं और अगरबत्ती जैसे पूजा के जरूरी सामानों से भरे हुए हैं। इन्हें करीने से सजाया गया है।दुकानदारों का कहना है कि अब तक बिक्री सामान्य रही है। उन्हें उम्मीद है कि त्योहार नजदीक आने के साथ खरीदारों की भीड़ बढ़ेगी।नवरात्रि आने में सिर्फ दो दिन बचे हैं। बाजारों में त्योहार के लिए जरूरी सामान खरीदने वालों का उमड़ना शुरू हो गया है।UP: