(अजय पाल)UP Weather News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड का दौर जारी है।बुधवार को कई जिलों में हुई बारिश से कोहरा व ठंड अधिक बढ गई है। उत्तर प्रदेश में इन दिनों शीतलहर चल रही है।ठंड से बचने के लिए लोग अलाव के सहारे बैठे नजर आए। यूपी में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कई इलाकों में घना कोहरा और सर्दी से लोग परेशान हैंगुरुवार को यूपी में अधिकतम तापमान 10 डिग्री व न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियश दर्ज किया गया। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है।
Read also-गेहूं उत्पादन वर्ष 2023-24 में 11.4 करोड़ टन के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का अनुमान
उत्तर प्रदेश में घने कोहरे कपकपाती ठंड के बीच आज मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है । पश्चिमी यूपी व प्रदेश के पूर्वी भागों में आज गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। जिससे ठंड और बढ़ेगी।मौसम विभाग के अनुसार यूपी मे अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है।यूपी के कई जिलों में इन दिनों घना कोहरा पड रहा है। जिससे लोगों को दफ्तर आने जाने में खाशा परेशानी का सामना करना पड़ा।
इन इलाकों में छाया रहेगा घना कोहरा – यूपी के कई जिलों में आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और घना कोहरा छाया रहेगा। प्रदेश में इन दिनों शीतलहर चल रही है।जिससे ठंड बढेगी।गोरखपुर, कुशीनगर, संत कबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर. बलरामपुर नोएडा समेत कई अन्य इलाके में घना कोहरा छाया रहेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
