UPI New Feature: अक्सर हमने देखा है कि जब भी हम UPI से ट्रांजेक्शन करते है तो हम सिर्फ एक फोन में ही अपनी UPI आईडी लॉगिन कर सकते हैं। लेकिन अब आप एक ही UPI आईडी का इस्तेमाल एक से अधिक मोबाइल फोन में कर सकते हैं। सरकार ने यह खुशखबरी देकर बहुत से लोगों का काम आसान कर दिया है।
Read Also: दबंगों ने की नाबालिग बहनों के साथ रेप की कोशिश, दोस्त ने बनाया वीडियो, फिर…
बता दें कि सरकार ने UPI ऐप में एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम ‘UPI सर्किल डेलिगेटेड पेमेंट सर्विस’ है। इस फीचर की मदद से अब कोई भी व्यक्ति अपनी UPI आईडी को एक से अधिक मोबाइल फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर के इस्तेमाल से आप अपनी UPI ऐप में एक से अधिक लोगों को ऐड कर पाएंगे और जितने भी लोग ऐप में ऐड होंगे वो आपके बैंक अकाउंट से सीधा ट्रांजेक्शन कर पाएंगे। इस फीचर के जरिए आप 1 महीने में लगभग 15 हजार तक का ट्रांजेक्शन कर पाएंगे।
Read Also: केरल के पालक्काड में शुरू हुई RSS की अखिल भारतीय समन्वय बैठक, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल
क्या है ‘UPI सर्किल डेलिगेटेड पेमेंट सर्विस’ ? ‘UPI सर्किल डेलिगेटेड पेमेंट सर्विस’ एक ऐसा फीचर है जिसमें UPI यूजर किसी और व्यक्ति को एक लिमिटेड अकाउंट में ट्रांजेक्शन की परमिशन दे सकता है। इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके जरिए अलग-अलग जगह पर रह रहे लोग आसानी से एक ही UPI अकाउंट से ट्रांजेक्शन कर पाएंगे। इस फीचर में फुल डेलिगेशन और पार्शियल डेलिगेशन के तहत ट्रांजेक्शन संभव है। फुल डेलिगेशन के जरिए प्राइमरी यूजर अपने सेकेंडरी यूजर को एक लिमिट में ट्रांजेक्शन करने की अनुमति देते है और वहीं पार्शियल डेलिगेशन में सेकेंडरी यूजर पेमेंट तभी करेगा जब प्राइमरी यूजर पिन डालेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
