(अजय पाल): उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी लुक से फैंस को चौंका देती हैं.कभी वो केवल बदन पर टेप लपेट कर फोटो शूट कराती हैं तो कभी बोरे से बने आउटफिट पहने दिखाई देते हैं, हालांकि इस बार भी उर्फी ने अपने लुक से चौंकाया है,लेकिन खास बात यह है कि इस बार कुछ उटपटांग नहीं पहना है बल्कि उर्फी सलवार सूट में नजर आयी।
फैशन दीवा उर्फी जावेद सुर्खियों में बनी हुई है।अपने अतरंगी लुक के कारण उर्फी जावेद को ट्रोलिंग का भी सामना करना पडता है। हाल में उर्फी को फिर से नए लुक में स्पॉट किया गया ।उर्फी का ये नया लुक देखकर फैंस हैरान रह गए और जमकर अपना रिएक्शन दे रहे है । वहीं अब उर्फी के नए लुक ला वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
वायरल हुआ वीडियो – आपको बता दे कि सोशल मीडिया में उर्फी जावेद का वीडियो वायरल हो रहा है।वीडियो में उर्फी का लुक बेहद शानदार लग रहा है।उर्फी जावेद ने पिंक कलर का शरारा सूट पहना है।जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही है। साथ ही उन्होंने लाइट मेकअप और अपने बालों को खुला रखा है।
बिग बॉस ओटीटी से मिली पहचान – आपको बता दे कि उर्फी जावेद ने साल 2016 में टीवी इंडस्ट्री में शो ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उर्फी जावेद का एक्टिंग करियर में कुछ खास सफलता नहीं मिली । उर्फी जावेद ने कई रियलिटी शोज में हिस्सा भी लिया। उर्फी जावेद को अपने यूनिक ड्रेसिंग और फैशन सेंस से काफी ज्यादा पहचान मिली है।एक्ट्रेस उर्फी जावेद उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली हैं.
Read Also-Rakhi Sawant को गिरफ्तारी से मिली अंतरिम राहत, पति Adil Durrani ने ड्रामा क्वीन पर लगाया था यह