यह चिंताजनक है’, भारतीय पर पन्नूं की हत्या की साजिश रचने के आरोपों पर विदेश मंत्रालय ने कही बड़ी बात

(प्रदीप कुमार) –अमेरिका द्वारा कथित तौर पर पन्नूं की हत्या की साजिश रचने के आरोप में भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज करने पर विदेश मंत्रालय ने बयान दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि अमेरिका में दर्ज हुए मामले में भारतीय अधिकारी की कथित संलिप्तता का मामला बेहद चिंताजनक है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बागची ने कहा कि यह हमारी सरकारी नीति के विपरीत है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता बागची ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संगठित अपराध, तस्करी, हथियारों की तस्करी और कट्टरपंथ का गठजोड़ बेहद गंभीर मसला है। यही वजह है कि उच्च स्तरीय जांच समिति बनाई गई है।

Read also-Urfi Javed: बदन ढकने के लिए इस बार उर्फी जावेद ने पहन ली ऐसी चीज, गश खा गए लोग, वीडियो हो रहा वायरल

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा है कि इस मामले में जांच में सामने आई जानकारी के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। बागची ने कहा कि अमेरिका में दर्ज मामले में भारतीय अधिकारी का जिक्र होना चिंताजनक है।वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कनाडा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि ‘जहां तक कनाडा की बात है, हमने पहले भी कहा है कि कनाडा में भारत विरोधी कट्टरपंथियों को पनाह दी जा रही है और यह अहम मुद्दा है।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आगे कहा कि कनाडा में हमारे राजनयिक को निशाना बनाया जा रहा है। हम चाहते हैं कि कनाडा की सरकार विएना कन्वेंशन की शर्तों का पालन करे। हमने देखा है कि कनाडा के राजनयिक हमारे अंदरुनी मामलों में भी दखल दे रहे हैं, जो बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *