Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 5 लोगों की मौत हो गई। इनमें चार नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने ये जानकारी गुरुवार यानी की आज 3 जुलाई को दी। Uttar Pradesh:
Read Also: “जम्मू कश्मीर में उम्मीदों की नई राह”, अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने की उम्मीद
ये हादसा बुधवार 2 जुलाई की रात हापुड़ थाना क्षेत्र में बुलंदशहर रोड स्थित मिनीलैंड स्कूल के पास हुआ। एडिशनल एसपी विनीत भटनागर ने बताया कि बाइक सवार पांचों लोगों की जान चली गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, रफीकनगर के रहने वाले 40 साल के दानिश हापुड़ क्षेत्र में एक दोस्त के फार्महाउस से लौट रहे थे।
Read Also: CM माणिक साहा ने वाहन ट्रैकिंग प्रणाली का किया शुभारंभ, 16 एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी
वे बाइक चला रहे थे और उनके साथ उनके दो बच्चे और उनके भाई के बच्चे सवार थे। इन सभी की उम्र आठ से 11 साल के बीच थी। बाइक को एक तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही सभी पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और टक्कर मारने वाले टैंकर को जब्त कर लिया गया है।