Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार यानी की आज 24 जून को वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वो 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे।
Read Also: 50 से कम छात्रों वाले सरकारी स्कूलों की विलय प्रक्रिया शुरू, विपक्ष कर रहा है भारी विरोध
बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 22 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के लिए वाराणसी पहुंचे हैं। बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।