Accident News: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार यानी की आज 24 जून को एक टेंपो और मिनी ट्रक के बीच टक्कर में दो महिलाओं की मौत हो गई और नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। Accident News:
Read Also: CM योगी ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना
अधिकारियों ने बताया कि ये दुर्घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे चट्टयारी-चिंगस में हुई। दुर्घटना में राजौरी शहर से जम्मू जा रहा टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि दो महिला यात्रियों, खोत्रा निवासी इंशा फातिमा (26) और फतेहपुर निवासी फरजंद बेगम (50) की मौत हो गई जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read Also: गुवाहाटी में शुरू हुआ प्रसिद्ध ‘अंबुबाची मेला’, देवी कामाख्या के दर्शन के लिए लगा श्रद्धालुओं का तांता
अधिकारियों ने बताया कि घायलों में बेगम के पति मोहम्मद इकबाल और उनकी बेटी राफिया इकबाल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि घायलों में से सात को राजौरी में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि एक व्यक्ति और उसके नाबालिग भतीजे को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।