एसटीएफ से मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर

Uttar Pradesh: Criminal carrying reward of Rs 1 lakh killed in encounter with STF, UP news in hindi, Mathura news, STF killed, criminal, carrying, reward, #UPNews, #UttarPradesh, #Mathuranews, #mathuravrindavan, #Crime, #STF, #UPPolice-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) स्पेशल टास्क फोर्स यानी एसटीएफ के साथ मथुरा जिले में मुठभेड़ में एक वांटेड कॉन्ट्रैक्ट किलर को मार गिराया गया। बदमाश पंकज यादव दिवंगत गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी और मोहम्मद शहाबुद्दीन और बाकी गिरोहों के लिए काम करता था।

Read Also: आतंकवादियों की मौजूदगी का संदेह, उधमपुर में सर्च ऑपरेशन जारी

बता दें, सुबह करीब पांच बजकर 20 मिनट पर फराह थाना क्षेत्र में हुई एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में पंकज यादव घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पंकज यादव का साथी भाग गया। उसे पकड़ने के लिए आस-पास के इलाकों में तलाशी ली जा रही है।

Read Also: जींद में मनाया जा रहा है राज्य स्तरीय तीज महोत्सव, 30 हजार महिलाओं को कोथली देंगे CM सैनी

मुछभेड़ की जगह से एक 32 बोर की पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और एक दोपहिया गाड़ी बरामद की गई। मऊ जिले के ताहिरपुर गांव के मूल निवासी पंकज यादव के खिलाफ तीन दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले लंबित थे और उसकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई थी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *