Uttar Pradesh: उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई मंगलवार 18 मार्च को भी जारी रही और अधिकारियों ने सितारगंज और काशीपुर में ऐसे 15 मदरसों को सील कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि एसडीएम (खटीमा) रवींद्र बिष्ट और क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। Uttar Pradesh
Read Also: पंजाब में HRTC बस पर हमला, अज्ञात लोगों ने तोड़े बस के खिड़कियों के शिशे…
बता दें, बिष्ट ने बताया कि काशीपुर में 12 और सितारगंज में तीन मदरसे सील किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कार्रवाई अब भी जारी है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड मदरसा बोर्ड से रजिस्ट्रर न होने वाले मदरसों को सील किया जा रहा है। बिष्ट ने बताया कि मदरसों के पास बाकी जरूरी दस्तावेज भी नहीं हैं।
Read Also: Space: नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर नौ महीने अंतरिक्ष में रहने के बाद पृथ्वी पर लौटे
इस महीने की शुरुआत में देहरादून जिले में 15 मदरसों को अनिवार्य मंजूरी न होने के कारण सील कर दिया गया था। फरवरी में राज्य में मदरसों के खिलाफ सत्यापन अभियान चलाया गया था, क्योंकि शिकायतें मिली थीं कि उनमें से कई उचित दस्तावेजों के बिना चल रहे थे।