पुणे एयरपोर्ट पर 1 साल तक रात में नहीं चलेंगे विमान, जानिए क्यों

पुणेः पुणे एयरपोर्ट पर एक साल तक रात्रि में विमानों का परिचालन बंद रहेगा। इसकी वजह है कि वहां रनवे पर दोबारा से सड़क बिछाने का कार्य शुरू किया जारहा है।

पुणे एयरपोर्ट के निदेशक कुलदीप सिंह ने कहा कि हवाईपट्टी पर दोबारा सड़क बिछाने का कार्य 26 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। इसमें करीब एक साल का वक्त लगेगा।

Also Read Bihar Elections 2020- सीट बंटवारे पर NDA में बनी बात, BJP ने की सीटों की घोषणा

काम रात के समय होगा ऐसे में रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के बीच रनवे पर विमानों का परिचालन बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि विमानों का परिचालन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक सुचारू रूप से चलेगा।

सिंह ने कहा कि रात्रि कालीन सभी उड़ानों और विमानों के उतरने को दिन के समय में स्थानांतरित किया जाएगा। इस प्रकार औसतन 10 उड़ानों को रात्रि से दिन के समय स्थानांतरिक करना होगा।

यह भी बता दें कि घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में सितंबर में सुधार जारी रहा है। मासिक आधार पर अगस्त के मुकाबले इसमें 37 से 39 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

Also Read वाईएसआर कांग्रेस की हो सकती है NDA में एंट्री, पीएम मोदी से मिले जगन मोहन रेड्डी

रेटिंग एजेंसी इक्रा के अनुसार, सालाना आधार पर सितंबर में घरेलू यात्रियों की संख्या में करीब 60 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इक्रा के मुताबिक, घरेलू विमानन कंपनियों ने भी अपनी क्षमता में विस्तार किया है। सितंबर में कंपनियों ने करीब 46 प्रतिशत क्षमता के साथ काम किया जो अगस्त में 33 प्रतिशत थी।

नागर विमानन मंत्रालय ने जून में कंपनियों को अपनी क्षमता 45 प्रतिशत तक बढ़ाने की अनुमति दी थी। यह 27 जून से प्रभावी हुई, उसके बाद दो सितंबर को इसे बढ़ाकर 60 प्रतिशत कर दिया गया।

इसके अलावा मंत्रालय ने अगस्त के अंत में विमानन कंपनियों के लिए कई और राहतों की घोषणा की, इसमें यात्रियों को यात्रा के दौरान भोजन देना, पैकेज्ड खाना और पेय पदार्थ देना और मनोरंजन सेवाएं उपलब्ध कराने की भी अनुमति दे दी।

इक्रा के उपाध्यक्ष किंजल शाह ने कहा कि लॉकडाउन के बाद 25 मई से जब घरेलू उड़ानों का परिचालन शुरू किया गया तो पहले दिन 416 उड़ानों चली।

28 सितंबर को यह संख्या बढ़कर 1,488 हो गई, सितंबर में प्रतिदिन औसत 1,311 उड़ानें परिचालित हुईं। यह अगस्त 2020 के 930 रोजाना उड़ानों से बेहतर लेकिन सितंबर 2019 के 2,874 की औसत दैनिक उड़ानों से कमतर स्थिति है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *