Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में अचानक आई आंधी के बाद इकौना थाना क्षेत्र के इमलिया गांव के कई घरों में आग लग गई। तेज हवा के संपर्क में आते ही देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया और इस आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में करीब 14 घर जलकर खाक हो गए। आग की वजह से घरों में लाखों के सामान भी जलकर खाक हो गए।
Read Also: आतंकवाद पर पाकिस्तान को बेनकाब करने की भारत की कोशिशें तेज, अगले हफ्ते से कई देशों में भेजे जाएंगे प्रतिनिधिमंडल
इस आग की चपेट में आकर कुछ मवेशी भी झुलस गए। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। श्रावस्ती के डीएम अजय कुमार द्विवेदी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि पीड़ितों के लिए सरकारी स्कूल में रहने की व्यवस्था की जाए और उनके लिए भोजन उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ ही मेडिकल सहायता देने के भी निर्देश दिए।
Read Also: पुरी में सालाना रथ यात्रा के लिए भगवान जगन्नाथ का रथ बनाने का काम जारी, 27 जून को निकेलगी भव्य रथ यात्रा
डीएम ने मौके पर मौजूद राजस्व विभाग, आपदा प्रबंधन और पुलिस अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली और राहत सामग्री वितरण की जानकारी ली। डीएम ने पीड़ित परिवारों को नियमानुसार मुआवजा राशि जल्द से जल्द दिए जाने की भी बात भी कही। डीएम ने कहा कि जिनका मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मुहैया कराया जाएगा। फिलहाल अभी आग लगने की वजहों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।