बहादुरगढ़(योगेंद्र सैनी): नगर पालिका बादली को भंग कर तीनों ग्राम पंचायतों को बहाल करने की मांग को लेकर बादली में चल रहा ग्रामीणों का अनशन 8 दिन भी जारी रहा। बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। अनशन पर बैठे ग्रामीणों ने फैसला लिया है कि सरकार की ओर से सर्वे की योजना उन्हें मंजूर नहीं बल्कि वह जनमत के पक्ष में हैं।
विधायक कुलदीप वत्स ने सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि ग्रामीणों को परेशान किया गया तो वह कोई भी कदम उठाने से पीछे नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि राज बदलते रहते हैं इसलिए अधिकारियों को सहयोग करना चाहिए। लोगों को परेशान करने वाले अधिकारियों को याद रखा जाएगा और कांग्रेस की सत्ता आने पर सबक भी सिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अनशन पर बैठे लोगों के लिए चिकित्सा सुविधा दिलवाने का काम प्रशासन का है और जिम्मेवारी के साथ अनशन स्थल पर सुविधाएं दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और जहां भी उनकी जरूरत होगी वह पीछे नहीं हटेंगे। Samachar Hindi,
Read also: पुलिस की सक्रियता से कार व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाला काले अनेजा गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में मुख्यमंत्री महोदय को भी बताया जा चुका है लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी शीघ्र धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों को अपना समर्थन देंगे और किसानों की आवाज सड़क से विधानसभा तक उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने शासनकाल में किसानों को अनेक योजनाओं के तहत लाभ देने का काम किया। लेकिन भाजपा सरकार ने केवल किसानों को लूटने ठगने व धोखा देने का काम किया है लेकिन इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
Samachar Hindi,
