Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले की मुसाफिरखाना तहसील के गुन्नौर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रविवार तड़के नहर टूट गई, जिससे पानी लोगों के घरों में घुस गया। घरों में घुसे पानी का स्तर लगातार बढ़ने लगा, जिससे लोग दहशत में आ गए और अपने अपने घरों का सामान बचाने में जुट गए।
Read Also: CM आतिशी ने अवैध रूप से रोहिंग्याओं को बसाने के लिए केंद्र सरकार ठहराया जिम्मेदार
ग्रामीणों के अनुसार बाढ़ के पानी में पचास एकड़ से अधिक गेहूं की फसल भी डूब गई और उनकी संपत्तियों को भारी नुकसान हुआ है। मामले में अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, वहीं गांव वाले नहर को ठीक कराने के लिए तत्काल एक्शन की मांग कर रहे हैं।