Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कांवड़ यात्रा के दौरान कपड़ा बाजार में 50% की गिरावट आई है। कांवड़ यात्रा के मार्ग में बदलाव के कारण रायवाला कपड़ा बाजार में कारोबार प्रभावित हुआ है। सहारनपुर का रायवाला कपड़ा बाजार पश्चिम उत्तर प्रदेश में खास माना जाता है। हालांकि सावन के महीने में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान बाजार में कारोबार में भारी गिरावट देखी जा रही है। ये बाजार थोक और खुदरा कपड़ों की दुकानों का केंद्र है। महिलाओं के कपड़ों के लिए इसकी खासी पहचान है। Uttar Pradesh:
कपड़ा बाजार में गिरावट Uttar Pradesh:
कांवड़ यात्रा के दौरान मार्ग में बदलाव के कारण कपड़ा बाजार में ग्राहकों की संख्या में कमी आई है। इससे कारोबारियों को भारी नुकसान हो रहा है। कारोबारियों को इससे परेशानी हो रही है। कारोबारियों ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान मार्ग में बदलाव के कारण ग्राहकों को बाजार तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। इससे बिक्री में कमी आई है और कारोबार प्रभावित हुआ है। Uttar Pradesh:
Read Also: वाराणसी में उफान पर वरुणा नदी, किनारे रहने वाले लोग सुरक्षित जगहों पर जाने को मजबूर
प्रशासन की भूमिका
कारोबारियों ने प्रशासन से मांग की है कि कांवड़ यात्रा के दौरान बाजारों को बंद करने के समय में बदलाव किया जाए और मार्ग में बदलाव के कारण होने वाली परेशानियों को दूर किया जाए। दुकानदारों का कहना है कि कांवड़ यात्रा की वजह से कई सड़कें बंद हैं और मार्ग में बदलाव किया गया जिससे ग्राहक कम हो गए हैं और बिक्री में भी भारी गिरावट आई है।
हालांकि हर दुकानदार शिकायत नहीं कर रहा। कई व्यापारी मंदी की बात तो मानते हैं, लेकिन वे कहते हैं कि उन्हें इस समय जो नुकसान होता है उसकी भरपाई कई गुना फायदे के साथ कुछ दिनों के बाद हो जाती है। पवित्र हिंदू माह सावन के दौरान होने वाली कांवड़ यात्रा इस बार 11 जुलाई को शुरू हुई है जो नौ अगस्त तक चलेगी।
