Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में रविवार शाम राजनपुर गांव के पास रोडवेज से रिटायर कर्मचारी की बाइक सवार दो हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक का नाम सुरेंद्र प्रसाद और उम्र 65 साल है। पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र प्रसाद पांडेय सूडानपुर बाजार से साइकिल से घर लौट रहे थे, तभी हमलावरों ने उन्हें तीन गोलियां मार दीं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सुरेंद्र पांडेय को सुल्तानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। Uttar Pradesh:
Read Also: PM मोदी पहुंचे ब्राजील, भारतीय समुदाय ने संस्कृत मंत्रों के साथ किया स्वागत
एएसपी सुल्तानपुर अखंड प्रताप सिंह ने बताया, 17 नवंबर की शाम को सुरेंद्र प्रसाद पांडेय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों ने पड़ोसी पर आरोप लगाया है कि अंकित मिश्रा, बद्री मिश्रा और कैलाश मिश्रा ने उनकी हत्या की है। दोनों परिवारों के बीच कोर्ट में विवाद चल रहा है, जिसके चलते दोनों परिवारों के बीच रंजिश चली आ रही है। मृतक के शव को जिला अस्पताल भेज दिया गया है, तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
