PM मोदी पहुंचे ब्राजील, भारतीय समुदाय ने संस्कृत मंत्रों के साथ किया स्वागत

G20 Summit: PM Modi reaches Brazil, Indian community welcomed with Sanskrit mantras, World, internationalWorld News in Hindi, World News in Hindi, World Hindi News, brazil, brazil g20 summit, pm modi brazil visit, how many Indians live in brazil, hinduism in brazil, how many hindus in brazil, News about Brazil, in Brazil How many Indians live, news about Brazil, Brazil G20 summit, brazil news today in hindi, Hindus in Brazil, #WorldNews, #InternationalNews, #LatestNews, #G20Summit, #brazil, #NarendraModi, #narendramodi_primeminister

G20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा के दूसरे में सोमवार को ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचे। इस दौरान वे जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यहां भारतीय समुदाय ने उनका जोरदार स्वागत किया। कल्चरल परफॉर्मेंस और संस्कृत मंत्रोच्चार के साथ पीएम का स्वागत किया गया। पीएम मोदी को लोगों ने गिफ्ट दिए और उनसे बातचीत भी की। G20 Summit

Read Also: Madhya Pradesh: बैतूल में महिला की दो दिन पुरानी मिली लाश

प्रधानमंत्री नाइजीरिया की अपनी पहली यात्रा खत्म करने के बाद रियो डी जेनेरियो पहुंचे। यहां उन्होंने राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू के साथ द्विपक्षीय वार्ता की और भारतीय समुदाय के साथ बातचीत की। पीएम मोदी के ब्राजील आने का ऐलान करते हुए, विदेश मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी20 ब्राजील शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील के जीवंत शहर रियो डी जेनेरियो में पहुंचे। इस पोस्ट में एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत की तस्वीरें भी शेयर की गईं।

Read Also: गैस चैंबर बनी दिल्ली में लागू हुआ GRAP-4, स्कूल बंद के साथ कई चीजों पर लगी पाबंदियां

प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट में कहा, जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में उतर रहा हूं। मैं शिखर सम्मेलन के विचार-विमर्श और विश्व नेताओं के साथ सार्थक बातचीत के लिए उत्सुक हूं। ब्राजील में वो ट्रोइका के सदस्य के रूप में 19वें जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ जी20 ट्रोइका का हिस्सा है। पीएम मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 18 और 19 नवंबर को जी20 में हिस्सा लेने वाले नेताओं में शामिल है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *