गोंडा में युवा उद्यमियों को सहारा, CM योगी ने बांटा 55 करोड़ रुपये कर्ज

Uttar Pradesh: Support to young entrepreneurs in Gonda, CM Yogi distributed loan of Rs 55 crore, Gonda-General, CM Yogi, Loan for Youth, No Guarantee, 5 Lakh Loan, Self Employment, ODOP, Vishwakarma Labor Honor, Chief Minister Youth Entrepreneur Development Campaign, Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार 20 मार्च को गोंडा के दौरे पर थे। यहां उन्होंने युवा सशक्तिकरण के लिए कई शुरुआत की। स्वायत्त राज्य मेडिकल कॉलेज में ‘मुख्यमंत्री युवा स्कीम’ के तहत उन्होंने देवी पाटन डिविजन के एक हजार 423 युवा उद्यमियों को 55 करोड़ रुपये कर्ज बांटे।

Read Also: कोटा के कोचिंग सेंटरों ने सरकार के बिल की सराहना की, छोटे सेंटरों ने कहा- ‘मौत का वारंट’

बता दें, ‘मुख्यमंत्री युवा स्कीम’ के लाभार्थी गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर से थे। उन्होंने मदद देने के लिए सरकार का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने एक स्टार्टअप प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। इसमें युवाओं के नवाचार और व्यापार के नए विचार दिखाए जा रहे हैं। साथ ही उन्हें संभावित निवेशकों से विचार-विमर्श करने का मौका भी मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *