Uttar Pradesh: केंद्र सरकार ने अयोध्या को मॉडल सोलर सिटी बनाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गांधीनगर में ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट में अपने संबोधन के दौरान इसका ऐलान किया। Uttar Pradesh:
Read Also: टोरेंट पावर ने ग्रीन प्रोजेक्ट के लिए 64 हजार करोड़ रुपये के निवेश का दिया भरोसा
बता दें, प्रधानमंत्री ने कहा कि अयोध्या के हर घर, हर दफ्तर और पब्लिक प्लेस को सौर ऊर्जा से ऑपरेट करने की कोशिश की जा रही है। सरकार ने भारत में ऐसे 17 शहरों की पहचान की है जिन्हें सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। खास बात ये है कि अयोध्या उन शहरों में से एक है।
Read Also: NDA सरकार के 100 दिन पूरा होने पर BJP करेगी कई कार्यक्रमों का आयोजन
केंद्रीय न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि सरकार को सोलर, विंड और ग्रीन हाइड्रोजन समेत ग्रीन एनर्जी के सेक्टर में निवेश करने से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। केंद्र सरकार घरेलू खपत के लिए सोलर एनर्जी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ चला रही हैं। इस योजना का मकसद 2030 तक देश की ऊर्जा क्षमता को 200 गीगावाट से बढ़ाकर 500 गीगावाट करना है।
