Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर औराई थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को एक अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया जिससे तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। Uttar Pradesh:
Read Also: आज उत्तरी कश्मीर के दौरे पर रहेंगे अमित शाह, बढ़ाई गई सुरक्षा…
थाना औराई के प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय ने बताया कि सोमवार 7 अप्रैल की देर शाम एक मोटरसाइकिल पर सवार अमन (22), रिंकू (24) और अमित (22) वासुदेवपुर गांव अपने घर जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर तिउरी गांव के पास वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रहे एक अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल को भीषण टक्कर मारी।
Read Also: न्यूयॉर्क के वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में योगा सेशन का आयोजन, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की उल्टी गिनती शुरू
राय ने बताया कि इस टक्कर से मोटरसाइकल सवार ये तीनों युवक सड़क पर गिरे और वाहन उन्हें कुचलते हुए निकल गया। घटना के कुछ देर बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। प्रभारी निरीक्षक राय ने बताया कि तीनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों तीनों को मृत घोषित कर दिया। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर इस घटना में शामिल ट्रक के बारे में सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता लगाया जा रहा है।