शादी का झांसा देकर महिला से 64 लाख की ठगी, पुलिस ने 1 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Uttar Pradesh: Woman duped of 64 lakhs on pretext of marriage, police arrested 1 person, A woman was cheated of 64 lakhs in Noida, cases of cheating in Noida, a woman was cheated of 64 lakhs in Noida, a woman was cheated of 64 lakhs, a woman was cheated of 64 lakhs by befriending her on a matrimonial site, Noida

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के नोएडा में शुक्रवार 27 जून को शादी का झांसा देकर एक महिला से 64 लाख रुपये ठगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जयपुर निवासी आरोपी नेहुल सुराणा की मुलाकात वैवाहिक वेबसाइट जीवनसाथी डॉट कॉम पर पीड़िता से हुई थी और वो करीब आठ महीने तक गोवा में लिव-इन रिलेशनशिप में रहा।

Read Also: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 13 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

दर्ज शिकायत के अनुसार, सुराणा ने पीड़िता के नाम पर अलग-अलग ऐप और बैंकों से 40 लाख रुपये का लोन लिया और पैसे अपने खातों में ट्रांसफर कर लिए। उसने पीड़िता से 24 लाख रुपये नकद भी लिए और पैसे शेयर मार्केट, महंगे होटलों, लग्जरी गुड्स और क्रिप्टो करेंसी में निवेश करके खर्च कर दिए। नोएडा के एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि आगे की जांच में पता चला कि सुराणा ने 24 और महिलाओं को ठगा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *