अग्निपथ भारत के वीरों के अपमान की योजना- कांग्रेस 

(प्रदीप कुमार)-  Agniveer Yojna- कांग्रेस ने अग्निवीर अक्षय लक्ष्मण की शहादत पर दुःख जताते हुए अग्निपथ योजना को देश की सुरक्षा प्रणाली के लिए घातक बताया है। कांग्रेस के पूर्व सैनिक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल रोहित चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार देश की सुरक्षा प्रणाली के साथ बार-बार खिलवाड़ कर रही है। अग्निपथ भारत के वीरों के अपमान की योजना है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अग्निवीरों को नियमित सैनिकों की तरह ही सम्मान दिए जाएं।
कर्नल रोहित चौधरी और पार्टी राष्ट्रीय सचिव विनीत पूनिया ने आज दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में  दौरान शहीद अग्निवीर अक्षय लक्ष्‍मण को मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी।  कर्नल रोहित चौधरी ने कहा कि सियाचिन में अग्निवीर अक्षय लक्ष्मण की शहादत का समाचार बहुत दु:खद है। एक युवा देश के लिए शहीद हो गया। अग्निवीरों को सेवा के समय न ग्रेच्युटी, न अन्य सैन्य सुविधाएं और शहादत में परिवार को पेंशन तक नहीं है। अग्निपथ भारत के वीरों के अपमान की योजना है। अग्निपथ योजना का पहला बैच जून में आया था। उसके बाद पिछले 15 दिन में दो अग्निवीर शहीद हो गए हैं।
कर्नल रोहित चौधरी ने कहा कि अग्निपथ योजना देश की सुरक्षा प्रणाली के लिए बहुत ही घातक है। यह महत्वपूर्ण मुद्दा है कि क्या अग्निवीर छह महीने की ट्रेनिंग के बाद युद्ध क्षेत्र के बेहतर सिपाही बन पाते हैं? नियमित सिपाही कई वर्षों की कड़ी ट्रेनिंग के बाद हर परिस्थिति के लिए एक बेहतर सिपाही बन पाते हैं। लेकिन छह महीने की ट्रेनिंग वाले अग्निवीर से क्या हम यह उम्मीद रखें कि वह हर स्थिति के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित सिपाही होगा। अग्निपथ योजना देश और देश के युवाओं के लिए हितकारी नहीं है। इसके जरिए मोदी सरकार ने देश के सैनिकों को दो हिस्सों में बांटने का काम किया है, जिसमें एक नियमित  सैनिक हैं और दूसरे अग्निवीर। अग्निपथ योजना के नियम व शर्तों से यह बात पूरी तरह साबित हो जाती है।

Read also-अग्निवीर युवा सैनिक गवते अक्षय लक्ष्मण की सियाचिन में दुखद मौत के बाद, अग्निवीर योजना पर फिर से उठे सवाल

कर्नल रोहित चौधरी ने कहा कि जैसे-जैसे अग्निवीर सैनिकों की शहादत हमारे सामने आ रही हैं, अग्निपथ योजना पर सवाल उठ रहे हैं। आर्मी ने पॉलिसी लेटर को चेंज करते हुए बताया है कि अग्निवीर सैनिकों को संवेदनशील और बेहद कठिन परिस्थितियों में तैनात नहीं किया जा सकता। क्या इन पाबंदियों के साथ हम देश की सरहदों को महफूज रख पाएंगे? क्या अग्निवीर सैनिक देश की सही से सुरक्षा कर पाएंगे?
कर्नल रोहित चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी जी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूर्व सैनिकों से मिले, देश के नागरिकों से बात की। हर जगह एक सुर में जवाब मिला कि अग्निपथ योजना देश की सुरक्षा प्रणाली के लिए ठीक नहीं है। मोदी सरकार की अग्निपथ योजना देश की सुरक्षा के खिलाफ है। सभी पूर्व सैनिक संगठनों ने देश में अलग-अलग जगह पर अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन किए हैं।
कर्नल रोहित चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार से कांग्रेस के सवाल हैं कि युवाओं, सैनिकों और देश के लिए घातक अग्निपथ योजना को क्यों लागू किया गया? मोदी जी, आपने अपनी ही सेना में भेदभाव की स्थिति क्यों पैदा की? यूनिटों में अग्निवीरों को सेना में ‘चार साला’ कहा जा रहा है। अग्निवीरों की शहादत को सम्मान देना और उनके परिवारों की देखभाल देश की जिम्मेदारी है, इसलिए इन्हें नियमित सैनिकों की तरह ही सम्मान दिए जाएं और वह सभी एंटायटलमेंट्स जो नियमित सैनिक को मिलते हैं, वही अग्निवीर को मिलने चाहिए, जिसके तहत वह ग्रेच्युटी, पेंशन, मेडिकल बेनेफिट, कैंटीन फैसिलिटी, नौकरियों व शिक्षा में आरक्षण और फुल पेंशन रिटाय़रमेंट की उम्र तक मिल सके और उसके बाद पेंशन व फैमिली पेंशन चालू हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *