उत्तराखंड में चमोली के माणा गांव में ग्लेशियर टूटने से शुक्रवार को भारी हिमस्खलन में फंसे 50 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है। जानकारी के मुताबिक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 5 लोगों की तलाश जारी है। वहीं उत्तराखंड हिमस्खलन हादसे पर सेना के अधिकारी ने कहा कि मौसम अचानक खराब होने से रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है।
Read Also: बॉलीवुड सेलिब्रिटी श्रद्धा कपूर और विनीत कुमार सिंह मुंबई के जुहू में आए नजर
लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने शनिवार को बताया कि क्षेत्र में खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर संचालन भी मुश्किल से हो रहा है। उत्तराखंड के चमोली जिले के काफी ऊंचाई वाले माणा गांव में बीआरओ शिविर में हिमस्खलन के कारण आई बर्फ से 50 मजदूरों को बाहर निकाला गया है, लेकिन उनमें से 4 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि बचाव दल शेष 5 मजदूरों के बचाव कार्य में लगा है।
लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा, “मौसम बहुत खराब है और कभी भी बदल सकता है, इसलिए हेलीकॉप्टर अब प्रभावित इलाकों तक नहीं पहुंच पा रहा है। वहीं बद्रीनाथ से जोशीमठ तक सड़क भी 15 या उससे अधिक स्थानों पर अवरुद्ध है, जिसके कारण सड़क मार्ग पर संपर्क टूट गया है। ताजा बर्फबारी के कारण पैदल भी नहीं चला जा सकता। हमारा यही प्रयास है कि हवाई मार्ग के जरिए सामग्री भेजी जाए और बचाए गए श्रमिकों को अस्पताल पहुंचाया जाए।”
Read Also: दिल्ली में 31 मार्च के बाद 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों की नो एंट्री, पेट्रोल-डीजल तक नहीं मिलेगा !
उत्तराखंड के माणा में हिमस्खलन में फंसे दो बीआरओ मजदूरों को बचा लिया गया है, जिन्हें आगे के इलाज के लिए एयरलिफ्ट करके एम्स, ऋषिकेश ले जाया गया है। वहीं CM पुष्कर धामी ने भी माणा गांव के निकट रहे बचाव कार्य का निरीक्षण कर कहा है कि, “माणा (चमोली) में हुए हिमस्खलन में फंसे श्रमिकों के राहत एवं बचाव कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। राहत और बचाव अभियान में जुटे सेना, आईटीबीपी, और स्थानीय प्रशासन की टीमों का कार्य सराहनीय है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter