Haridwar: हरिद्वार (Haridwar) में चारधाम यात्रा के लिए लोगों का आना लगातार जारी है। भारी भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने पहले 19 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाई थी, जिसे अब 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। इससे हरिद्वार पहुंच चुके श्रद्धालु तीर्थ यात्रा पर न तो आगे जा पा रहे और न ही वापस घर लौट पा रहे हैं।
Read Also: Delhi: PM Modi की आज दिल्ली के द्वारका में बड़ी रैली, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
चारधाम यात्रा की शुरुआत हरिद्वार से होती है। यहां पहुंचे तीर्थयात्रियों का कहना है कि प्रशासन से सही सपोर्ट नहीं मिलने और ठहरने के पूरे बंदोबस्त नहीं होने की वजह से उन्हें कई तरह की दिक्कतें हो रही हैं। प्रशासन के मुताबिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले तीर्थयात्रियों को आगे जाने दिया जा रहा है, लेकिन चारों धाम यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ में भारी भीड़ और यात्रियों को होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए फिलहाल ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया है।
Read Also: Weather Update: कहीं भीषण गर्मी तो कहीं भारी बारिश के आसार, जानें कैसा है देश के मौसम का मिजाज
हरिद्वार में फंसे तीर्थयात्री उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग कर रहे हैं कि वो तुरंत इस तरफ ध्यान दें, ताकि वो अपनी यात्रा पर आगे जा सकें। बता दें, 10 मई को केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है। बद्रीनाथ के कपाट 12 मई को खोले गए थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter