Kapil Sangwan gang : दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने कुख्यात कपिल सांगवान गिरोह के एक प्रमुख सदस्य को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि बवाना के औचंदी गांव का निवासी अमरदीप उर्फ अमर लोचब (48) फरीदाबाद में हत्या के एक मामले में वांछित था और लगभग दो साल से फरार था।पुलिस के अनुसार आरोपी महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत भी वांछित था। पुलिस उपायुक्त (स्पेशल सेल) अमित कौशिक ने कहा, ‘‘एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरुवार शाम को मुंडका इलाके में टिकरी-झड़ौदा मार्ग पर एक नहर के निकट आरोपी को घूमते हुए देखा, जो जाहिर तौर पर किसी का इंतजार कर रहा था...Delhi Crime
Read also- श्रीनगर से कटरा तक Vande Bharat Train शुरू, यात्रियों ने कहा- सपना हुआ सच
जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो वह भागने लगा। थोड़ी देर पीछा करने के बाद उसे पकड़ लिया गया।उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक अर्ध-स्वचालित पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किए। अधिकारी ने बताया कि अमरदीप, कपिल सांगवान गिरोह के लिए काम करता था।उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने तीन आपराधिक मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की जिनमें से एक फरीदाबाद में एक गवाह की हत्या का मामला, महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत एक मामला और एक शस्त्र अधिनियम का मामला शामिल हैं।
Read also- जम्मू कश्मीर: वंदे भारत में पीएम से मिल कर खुश हुए स्कूली बच्चे
उन्होंने बताया कि उसे मकोका मामले में भगोड़ा घोषित किया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘अमरदीप पर 30 जनवरी, 2024 को फरीदाबाद में सूरजभान उर्फ बल्लू दीनपुर की हत्या का आरोप है। उसके आपराधिक इतिहास में 2013 के धोखाधड़ी मामले और द्वारका में 2020 के डकैती मामले में संलिप्तता शामिल है।कौशिक ने कहा कि सांगवान गिरोह के नेटवर्क, सहयोगियों और हथियार आपूर्ति मार्गों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।