Uttarakhand News: पीएम मोदी ने गुरुवार को उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अतिवृष्टि, भूस्खलन, बादल फटने और बाढ़ के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया और प्रदेश के लिए 1200 करोड़ रू की वित्तीय मदद की घोषणा की।एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री ने यहां एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में उत्तराखंड में प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्यों तथा आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया और उत्तराखंड के लिए 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की.Uttarakhand News
इस दौरान, प्रधानमंत्री ने आपदा में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए दो .दो लाख रु तथा घायलों के लिए 50.50 हजार रु की अनुग्रह राशि की भी घोषणा की ।मोदी ने हाल में आयी बाढ़ तथा भूस्खलन के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना के तहत व्यापक मदद की भी घोषणा की ।अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी को आज आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण इसे रद्द कर दिया गया.Uttarakhand News
Read also- CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में कल लेंगे शपथ
बैठक में उत्तराखंड के राज्यपाल ले. जन. गुरमीत सिंह (सेवानिवृत), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे ।प्रधानमंत्री ने पूरे क्षेत्र तथा लोगों को उससे उबरने में मदद के लिए एक बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाए जाने की जरूरत पर बल दिया जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों का पुनर्निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गों की मरम्मत, स्कूलों को दोबारा बनाना और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के जरिए राहत देना और पशुओं के लिए मिनी किट वितरित करने जैसे उपाय शामिल हैं.Uttarakhand News
प्रधानमंत्री ने प्राकृतिक आपदाओं में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि केंद्र सरकार इस कठिन समय में राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करेगी और हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।उन्होंने हाल ही में बाढ़ और भूस्खलन सहित अन्य प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित हुए परिवारों से मुलाकात भी की। उन्होंने पीड़ित लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की जिन्होंने अपने परिजनों को आपदा में खो दिया .Uttarakhand News
PM ने आपदाओं में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए दो दो लाख रु तथा गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 50.50 हजार रु की अनुग्रह राशि की भी घोषणा की । प्रधानमंत्री ने यह भी घोषणा की कि हाल में आई आपदाओं में अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के माध्यम से सहायता मिलेगी जिससे उनकी दीर्घकालिक देखभाल और कल्याण सुनिश्चित होगा।
Read also- PM Modi in Varanasi : वाराणसी में PM मोदी ने मॉरीशस के PM का किया भव्य स्वागत, PM मोदी ने कहा – भारत मॉरीशस की दोस्ती बेमिसाल
CM पुष्कर सिंह धामी ने अमूल्य सहयोग के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार आपदा प्रभावित प्रदेशवासियों के राहत, पुनर्वास और सुरक्षित भविष्य के लिए हर स्तर पर प्रतिबद्ध है ।उन्होंने कहा कि आपदा की इस कठिन घड़ी में दिए गए अमूल्य सहयोग के लिए समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री जी का ह्रदय से आभार’’ इससे पहले, प्रधानमंत्री शाम को देहरादून के निकट जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचे जहां मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया.Uttarakhand News
इस मानसून सीजन में उत्तरकाशी जिले में धराली—हर्षिल, चमोली में थराली, रुद्रप्रयाग में जखोली—बसुकेदार, बागेश्वर में कपकोट, पौड़ी में सैंजी जैसे राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अतिवृष्टि, बादल फटने, बाढ़, भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं से भारी तबाही हुई है ।ताजा आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष एक अप्रैल से अब तक प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं में 81 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है जबकि 94 अन्य लापता हैं । इन आपदाओं में 80 लोग घायल भी हुए हैं.Uttarakhand News
