Uttarakhand News: हल्द्वानी के बनभूलपुरा में रविवार को अवैध मदरसों के खिलाफ छापेमारी की गई।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कई मदरसों को सील कर दिया।एक अधिकारी के अनुसार, अवैध होने के अलावा कुछ मदरसों के खिलाफ अन्य शिकायतें भी हैं, जैसे बच्चों के बैठने की उचित व्यवस्था न होना, शौचालय और साफ-सफाई का अभाव, सुरक्षा उपाय के तौर पर सीसीटीवी कैमरे न होना आदि।
Read also-जम्मू कश्मीर में सेना को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ के बाद हथियारों का जखीरा बरामद
तीन मदरसे सील- कुछ मदरसे मस्जिदों के अंदर संचालित किए जा रहे थे, जो नियमों के खिलाफ पाए गए।एसपी सिटी प्रकाश आर्य ने कहा, “प्रशासन द्वारा मदरसों के सत्यापन की कार्रवाई की गई है, जिसमें 18 अवैध पाए गए हैं। आज मौके पर पुलिस मौजूद है। अब तक तीन मदरसों को सील किया जा चुका है और आगे भी करेंगे। आज जितने हो जाएंगे तो ठीक है नहीं तो कल भी करेंगे।”
Read also-जयपुर में कार और ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
प्रकाश आर्य, एसपी सिटी- प्रशासन द्वारा मदरसों के सत्यापन की कार्रवाई की गई है, जिसमें 18 अवैध पाए गए हैं। आज मौके पर पुलिस मौजूद है। अब तक तीन मदरसों को सील किया जा चुका है और आगे भी करेंगे। आज जितने हो जाएंगे तो ठीक है नहीं तो कल भी करेंगे।”