उत्तरकाशी: बस दुर्घटना में गुजरात के सात तीर्थयात्रियों की मौत

(दीपा पाल )-Uttarkashi Bus accident- उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गुजरात से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस रविवार को खाई में गिर गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गए।35 लोगों को लेकर गंगोत्री से लौट रही बस गंगनानी में हादसे का शिकार हुई।

एसएसपी अर्पण यदुवंशी का कहना है कि करीब  चार बजे जिला कंट्रोल रूम को एक सूचना मिली कि एक बस गंगनानी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, ये सूचना मिलते ही तत्काल गगनानी चौकी, थाना मनेरी की फोर्स और एसडीआरएफ मौके पर पहुंचे तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया गया। अभी तक मिली सूचना के अनुसार ये जो बस है

Read Also-हिमाचल प्रदेश:आपदा पीड़ितों के लिए केंद्र ने 200 करोड़ रुपये की मंजूरी दी

ये उत्तराखंड नंबर की बस है यूके 07 पीए 8585 और यात्री गुजरात के बताए जा रहे हैं। अभी तक जो सूचना मिली है उसमें ये पता चला है कि 35 लोग सवार थे इस बस में जिसमें छह के शव रिकवर कर लिए गए हैं एक घायल बस में फंसा हुआ है उसका रेस्क्यू जारी है एक मिसिंग है और 27 लोगों को उत्तरकाशी भेज दिया गया है, वो लोग सुरक्षित हैं और सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ, फायर ब्रिगेड से संयुक्त रूप से चल रहा है और जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा।

 Read also –इसरो: चंद्रयान-थ्री 23 अगस्त की शाम चंद्रमा पर उतरेगा

एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और मेडिकल टीम बचाव अभियान में जुटी हुई हैं। जरूरत पड़ने पर मदद के लिए देहरादून में एक हेलीकॉप्टर भी तैयार रखा गया है।डीएम, उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला का कहना हैं कि आज लगभग सवा चार बजे यहां गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गगनानी नामक स्थान पर एक वाहन के दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई। यात्रियों को लेकर जा रही बस थी और जैसे ही दुर्घटना का पता लगा तो मौके पर जो स्थानीय पुलिस की तैनाती थी वो लोग मौके पर आए और साथ ही एसडीआरफ की टुकड़ी यहां पहुंची और उन्होंने रेस्क्यू का काम किया और साथ ही यहां पर वन विभाग के भी कुछ कर्मचारी थे

उन्होंने भी यहां सहयोग किया और सभी तक लगभग 27 लोगों को घायल अवस्था में रेस्क्यू किया गया है और लगभग छह शव अभी तक बरामद हो गए हैं और रेस्क्यू अभी तक जारी है। उम्मीद है कि जल्दी सभी शवों को बरामद करके ऊपर ले आया जाएगा। उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई जगहों पर भूस्खलन और अचानक बाढ़ आ गई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *