उत्तरकाशी सुरंग बचाव: एनडीआरएफ ने व्हील स्ट्रेचर का इस्तेमाल कर मजदूरों को बाहर निकालने की रिहर्सल की

Rescue Operation Last Stage:एनडीआरएफ ने शुक्रवार को सिल्क्यारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों को बचाने की तैयारी के तहत व्हील स्ट्रेचर को कैसे ले जाना है, इसकी रिहर्सल की।एनडीआरएफ का एक जवान सुरंग के अंत में रस्सी से बंधे एक पहिये वाले स्ट्रेचर को धकेलते हुए पतले रास्ते से गुजरा। उसके बाद उसे वापस ऊपर खींच लिया गया।पिछले 12 दिनों से अंदर फंसे मजदूरों को बचाने के लिए सुरंग में मलबे के बीच में 800 मि.मी. व्यास वाले स्टील पाइप से रास्ता बनाया गया है।रिहर्सल के दौरान एनडीआरएफ का एक बचावकर्मी व्हील स्ट्रेचर पर नीचे की ओर मुंह करके लेटा हुआ था।

Read also-किसी नेता को मेरी परवाह करने की जरूरत नहीं है, पार्टी और जनता परवाह करेंगे

करन सिंह नागनियाल, आईजी, गढ़वाल रेंज, उत्तराखंड:यस, इसके लिए पूरी तैयारियां है हमारी ये सुरंग से जैसे ही निकलेंगे मजदूर उनको हॉस्पिटल तक पहुंचाना प्राथमिकता है, इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया गया है। उसमें हम एस्कॉर्ट कम्युनिकेशन और पायलट के माध्यम से हॉस्पिटल तक ले जाएंगे।सब सुरक्षा व्यवस्था हमने की है। किसी तरह की कमी नहीं है सुरक्षा व्यवस्था में। हां हमारी एक कंपनी पीएसी है, एसडीआरएफ के 30-40 जवान हैं, बाकी पूरी पुलिस बल यहां पर लगी हुई है, तीन डिप्टी एसपी लगे हैं और एसपी स्वयं डे वन से कैंप किए बैठे हुए है। जिला अधिकारी भी हैं, प्रशासन के सारे सिस्टम यहां मौजूद हैं। सभी का एक ये उद्देश्य है कि किसी भी तरह से जल्दी से जल्दी और सकुशल ये रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो जाए।

(Source PTI)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *