West Bengal: उन्नत खेती के लिए महिलाओं को दी जाएगी ट्रेनिंग के साथ ड्रोन-PM मोदी

West Bengal: Women will be given drone training for advanced farming - PM Modi, Namo Drone Didi yojna in hindi news

West Bengal: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार 6 मार्च को कहा कि सरकार महिलाओं को उन्नत खेती के लिए ड्रोन उपलब्ध कराएगी और उन्हें ड्रोन उड़ाने का ट्रेनिंग भी देगी। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि हमने गांवों की महिलाओं के लिए ‘नमो ड्रोन दीदी योजना’ (Namo Drone Didi Scheme) शुरू की है। इस योजना से महिलाओं को ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग मिल रही है। बीजेपी सरकार (Bjp) उन्हें ड्रोन भी देगी जिससे उन्हें खेती में मदद मिलेगी।

Read Also: असम के CM लोगों की जमीन और संपत्ति छीन रहे हैं- पवन खेड़ा

PM मोदी ने कसा ‘इंडिया’ गठबंधन पर तंज

मोदी ने विपक्षी गुट ‘इंडिया’ गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि ये केंद्र सरकार के विकास कार्यों पर ब्रेक लगा रहा है। पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के बारासात में नारी शक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि गांव की बहनों के लिए ‘नमो ड्रोन दीदी योजना’ (Namo Drone Didi Scheme) शुरू की है।

Read Also: Mahangaee: हमारी सरकार में महंगाई 5 फीसदी से नीचे-अमित शाह

महिलाओं के हित में काम

इससे बहनों को ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग दी जा रही है। इन बहनों का बीजेपी सरकार ड्रोन देगी, जो खेती के काम आएंगे। इससे खेती भी आधुनिक होगी और बहनों को इससे अतिरिक्त कमाई भी होगी। साथियो भाजपा के इन प्रयासों के बीच इंडी अलायंस क्या कर रहा है, ये भी देश को जानना जरूरी है। केंद्र की भाजपा सरकार बहनों, बेटियों के हित में जो भी प्रोग्राम बनाती है इंडी अलायंस के राज्य सरकारें उस पर ब्रेक लगा देती है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *